Kullu Dussehra में वकाथन-इको ट्रेल का हुआ आयोजन 11 KM दूरी तक 200 धावकों ने लिया भाग
Oct 17, 2024, 18:13 PM IST
International Kullu Dussehra: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का आज पांचवा दिन है. आज कल्लू की लगघाटी में स्थित बेहद खूबसूरत व अनछुआ पर्यटक स्थल क़ाइस धार में पहली बार वकाथन-इको ट्रेल का आयोजन किया गया. 11 km दूरी तक 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग किया. हिमाचल सरकार के मंत्री राजेश धर्मानी ने विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शिरकत की. देखें वीडियो..