Kullu Video: कुल्लू में 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन
Kullu Video: इस साल 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन किया जाएगा. 24 अक्टूबर को भगवान रघुनाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. इसी के साथ एतिहासिक रथ यात्रा से हर साल कुल्लू दशहरा का आग़ाज़ होता है. इस दौरान ज़िला कुल्लू के सैकड़ों देवी-देवता मौजूद रहते हैं. इस बार 15 देशों से आए कलाकार कुल्लू दशहरा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. कुल्लू में पहली मरतबा कल्चरल परेड भी निकाली जाएगी. 30 अक्टूबर को कुल्लू पहला कुल्लू कारनिवल भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें आकर्षक झाँकिया निकाली जाएगी. अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले का समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू द्वारा किया जाएगा.