International Yoga Day: नाहन में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग, देखें वीडियो
Yoga Day in Nahan: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पक्का तालाब नाहन में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी विशेष तौर पर मौजूद रहे. विधायक अजय सोलंकी द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस जिला स्तरीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष कर युवा पीढ़ी को योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ताकि स्वस्थ रहकर देश को विकास की राह पर आगे ले जा सके और नशे से भी दूर रह सके.