Kili Paul Video: इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल ने खाया गुलाब जामुन, दिया ऐसा रिएक्शन
Oct 15, 2022, 21:26 PM IST
Kili Paul Video: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में किली पॉल का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भारतीय गुलाब जामुन खाते हुए दिक रहे हैं. जिसमें उनके खाने का अंदाज लोगों का काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. आप भी देखें वीडियो...