IPL 2023, PBKS vs LSG: निहंग सिखों का ऐलान, `अगर मांगें नहीं मानी गईं तो नहीं होने देंगे मैच`
Apr 28, 2023, 11:13 AM IST
IPL 2023, PBKS vs LSG: मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा में धरने पर बैठे निहंग सिखों ने एक बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आज होने जा रहे IPL 2023, PBKS vs LSG का क्रिकेट मैच नहीं होने देंगे. निहंग सिखों ने ये भी कहा कि कोई जाए या न जाए निहंग सिख घोड़ों पर सवार होकर मैच रोकने जरूर जाएंगे. हम सरकार से डरते नहीं है, सरकार जो मर्जी कर ले, रोकना चाहे तो रोक सकती है, हम नहीं रुकेंगे, वीडियो देखें और जाने..