PBKS VS RCB: धर्मशाला पहुंची रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम, 9 मई को धर्मशाला में होगा मुकाबला
PBKS VS RCB Match: पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 मई को धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की क्रिकेट टीम सपाईस जेट के विमान से गगल हवाई अड्डे पर पहुंची. एचपीसीए के पद्दाधिकारियो ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. टीम के साथ विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और मोहमद सिराज नहीं आए. वहीं, विराट कोहली के नहीं आने से हवाई अड्डे पर मौजूद प्रशंसकों में निराशा रही.बता दें, विशेष बसों से सभी खिलाड़ियों को धर्मशाला ले जाया गया.