2000 notes banned news: क्या RBI ने की फिर से नोटबंदी? मार्किट में इस दिन से अवैध हो जाएंगे 2000 के नोट, जानें पूरा अपडेट
Fri, 19 May 2023-8:35 pm,
2000 notes banned news: RBI ने 2,000 रुपये के बैंक नोटों को संचलन से वापस लेने का फैसला किया है. RBI ने कहा है कि करेंसी नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहेंगे.₹2000 के बैंकनोटों का अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में विनिमय एक समय में ₹20,000 की सीमा तक किया जा सकता है. ₹2000 के बैंकनोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदलने के लिए 23 मई, 2023 से 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है.