Himachal: 15 महीने का हिमाचल सरकार का कार्यकाल बेहद निराशाजनक- पूर्व CM जयराम ठाकुर
Chamba Video: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि इस बार के चुनाव में माहौल एक तरफा ही है. कांग्रेस के हालात तो ऐसे हैं कि इस बार चुनाव के लिए टिकट मांगने तक के लिए भी कोई तैयार नहीं है. जिस व्यक्ति को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से दिया जा सकता था. टिकट उसने चिट्ठी लिखकर पहले ही मना कर दिया है कि उन्हें टिकट नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें मालूम है कि वर्तमान में जीतने के हालात नहीं है. अब जब न केंद्र में सरकार बनेगी और न ही जीतेंगे तो किस बात के लिए चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि हिमाचल सरकार का पंद्रह महीने का कार्यकाल इतना निराशाजनक रहा है कि सारी व्यवस्थाएं तार तार हो चुकी हैं.