Video: हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर के घर पर उड़ रहे ड्रोन, सीएम सुक्खू से मांगा जवाब
Aug 30, 2024, 14:52 PM IST
Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सुबह से ही सत्र में गहमा गहमी जारी है. वहीं, बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "आज जब मैं विधानसभा के लिए निकल रहा था तो मैंने अपने घर के ऊपर एक ड्रोन देखा. यह सरकार निजता का उल्लंघन कर रही है. फ़ोन पहले से ही टैप किए जा रहे हैं और अब निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं सीएम सुक्खू ने जवाब देते हुए कहा कि हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह GI मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है. देखें वीडियो..