धर्मशाला में BJP ने की विधानसभा घेराव की कोशिश, पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की
Dec 18, 2024, 16:39 PM IST
Jairam Thakur Video: धर्मशाला में भाजपा की सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली के बाद भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधानसभा घेराव की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विधानसभा की ओर बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. वहीं, इस पर जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज विधानसभा के अंदर और विधानसभा के बाहर भी आक्रोश रैली कांगड़ा जिला की ओर से रखी गई थी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में आक्रोश है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विधानसभा का घेराव किया जाएगा, लेकिन हमने तय किया था कि किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के साथ लड़ाई है. उन नीतियों के खिलाफ लड़ाई है जो जन विरोधी है. इसलिए हमने अपना प्रदर्शन करने के बाद जब विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ने हमें रोक दिया.