Jalandhar Chori news: हॉकी स्टिक लेकर किराना दुकान पर चोरी करने पहुंचा लुटेरा, फिर दुकानदार ने निकाली अपनी तलवार, CCTV में कैद हुई सारी घटना
Apr 13, 2023, 19:26 PM IST
Jalandhar Chori news: जालंधर के होशियारपुर बाईपास पर स्थित गांव शेखे के ग्लोबल कॉलोनी में एक किराना की दुकान पर एक लुटेरा हॉकी स्टिक लेकर चोरी करने के मकसद से घुसा. वीडियो में आप देख सकतें हैं कि लुटेरा पहले किराना स्टोर के मालिक करने की कोशिश करता है लेकिन फिर दुकानदार भी अपनी तलवार निकाल लेता है. लुटेरा दुकानदार से भाग जाता है और दुकान से बाहर जाने पर यह लड़का वहाँ से सड़क के ऊपर ड्रामे करता हुआ चला गया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई, वीडियो देखें...