Jalandhar gas leak: जालंधर के न्यू दशमेश नगर में गैस लीक की घटना आई सामने, इलाका निवासियों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
Jun 17, 2023, 13:26 PM IST
Jalandhar gas leak: जालंधर के लाडोवाली रोड के पास न्यू दशमेश नगर में गैस लीक की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यह गैस बर्फ की फैक्टरी से लीक हुई है. गैस लीक होने के बाद इलाका निवासियों को सांस लेने और आंखों में जलन की दिक्कत सामने आई है. वहीं कुछ लोगों की तबियत भी खराब हो गई है. इलाका निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में करीब साढ़े 7 बजे से गैस लीक हो रही है. वहीं कुछ बच्चों की तबियत भी खराब हो गई और वह उल्टियां भी कर रहे हैं. इलाका निवासी कंवलजीत सिंह ने बताया कि हमारे मोहल्ले में सूरज कोल्ड स्टोर नाम की बर्फ बनाने की फैक्टरी है. यहां आए दिन गैस लीक की घटना सामने आती रहती है. इलाका निवासियों ने कहा कि फैक्टरी मालिक का कहना है कि यह उनकी फैक्ट्री से कोई गैस लीक नहीं होती है गटर की ब्लॉकेज के कारण गैस लीक होती है.