Kulhad Pizza Couple Video: विवादित वीडियो वायरल होने के बाद फूट-फूट कर रोया कुल्हड़ पीज़ा का मालिक
Jalandhar Kulhad Pizza Couple Viral Video News in Hindi: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल की एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और इस बीच कुल्हड़ पीज़ा के मालिक सहज एक बार फिर सामने आए हैं और इस घटना पर फूट-फूट कर रो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि उन पर क्या गुजर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस घर में ख़ुशी का माहौल होना चाहिए था वहां आज मातम फैला गया है. गौरतलब है कि हाल ही में कुल्हड़ पीज़ा कपल के घर एक बच्चे ने जन्म लिया था.