Jalandhar News Today: मोमोस ठंडे होने के कारण गुस्साए नशेड़ी युवकों ने नाबालिग पर गिराया खौलता तेल, बुरी तरह से झुलस गया शरीर
Jun 30, 2023, 15:39 PM IST
Jalandhar News Today: जालंधर के महानगर से दिल दलहाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, थाना 7 के अंतगर्त आते इलाके में नशेड़ी युवकों ने बर्गर और मोमोस रेहड़ी चालक पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. बताया जा रहा है कि मोमोस ठंडे होने के कारण नशेड़ी युवकों ने नाबालिग पर खौलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया. युवकों ने पहले रेहड़ी चालक नाबालिग से मोमोस खाए. उसके बाद उन्होंने उससे और मोमोस लिए लेकिन वह ठंडे निकले. रेहड़ी चालक ने युवकों को कहा कि वह दोबारा मोमोस गर्म कर देता है, लेकिन गुस्साए युवकों ने रेहड़ी चालक नाबालिग पर खौलता तेल डाल दिया. इस घटना में युवक की पीठ-पेट से लेकर टांगें बुरी तरह से झुलस गई. पीड़ित नाबालिग का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डीसीपी जगमोहन ने कहा कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.