Jalandhar news: गुरुद्वारा साहब में बेदिमागी व्यक्ति द्वारा बेअदबी करने का शक, लोगों ने जमकर की धुलाई
May 15, 2023, 12:13 PM IST
Jalandhar news: जालंधर कैंट के गांव जमशेर में आज गुरुद्वारा में बेअदबी की घटना का शक हुआ, जिसके बाद लोगों द्वारा शकी की जमकर धुलाई हुई. इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी कैंट हर्ष प्रीत सिंह ने बताया की उनकी टीम को फोन आया था कि गुरुद्वारा में बेअदबी हुई है, जिसकी वेरिफिकेशन करने के लिए मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर वेरिफिकेशन की गई और शक्ति व्यक्ति इंदरप्रीत को काबू किया गया. वेरिफिकेशन में पता चला है कि इंदरप्रीत गुरुद्वारा के लंगर हाल के बाहर खड़ा था और उसने गुरुद्वारा साहब में एंटर नहीं किया था. गुरुद्वारा के प्रधान ने जब इसे आवाज लगाई, तो यह घबरा कर वहां से भाग गया. इसकी बातचीत से यह जाहिर हुआ कि यह मेंटली अपसेट है और पता चला कि 2 साल से इसकी दवाई चल रही है. गुरुद्वारा प्रबंधकों के सामने वेरिफिकेशन की गई, जिसमें बेअदबी जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. यह व्यक्ति मेंटली अपसेट था, और गुरुद्वारा के बाहर था.