Jalandhar news: फिल्म देखने आए युवकों पर अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, CCTV में कैद सारी घटना
May 29, 2023, 15:05 PM IST
Jalandhar news: बीती शाम जालंधर के सर्ब मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आए युवकों पर अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. हमले दौरान जालंधर निवासी करण दीप और जशन प्रीत गंभीर घायल हुए और दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. झगड़े की सारी घटना सर्ब मल्टीप्लेक्स में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही दोनों युवक फिल्म देख कर बाहर आते हैं, वहां खड़े कुछ व्यक्ति युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर देते हैं. मौके पर पहुंची थाना आठ की पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी.