Video: जालंधर में आज स्कूल के बच्चों ने खुद से किया फक्शन का आयोजन, प्रिंसिपल ने जताई खुशी
Jalandhar News: आज जालंधर के इनोसेंट हार्ट स्कूल ने बच्चों के लिए फन फेयर फक्शन का अजोजन किया. जिसमें छोटे बच्चों ने खुद ही सारी एक्टिविटी की. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आज के फक्शन में बच्चों की तरफ से सारे इंतजाम किए गए. यहां तक की बच्चों ने पूरे स्कूल के इस फंक्शन को खुद ही ऑर्गेनाइज किया. इसमें बच्चों की तरफ से मां-बाप को अटेंड किया गया. उनके लिए किस प्रकार से उनको कैसे खाना परोसना है. कैसे उनके साथ बात करनी है ये सब बताया गया है. प्रिंसिपल ने कहा हर एक एक्टिविटी खुद बच्चों ने की और यही हमारे स्कूल का उद्देश्य है कि बच्चे फिजिकल के साथ मेंटली और सोशली भी स्मार्ट रहे.