Jallikattu Video: आज से शुरू हुआ बैलों से इंसानों की लड़ाई का खेल `जल्लीकट्टू`, देखें वीडियो
Jallikattu Video: तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में आज से शुरू हुआ जल्लीकट्टू का खेल. इस आयोजन में 700 बैल और 350 वश में करने वाले भाग ले रहे हैं. खेल के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है. यह एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है. इसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती ह.