Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर का no- make up लुक, बांद्रा में जिम के बाहर हुईं स्पॉट
May 06, 2023, 18:52 PM IST
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को हाल ही में बांद्रा पाली हिल में एंटीग्रेविटी जिम के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाती नजर आईं. एक्ट्रेस को पिंक हूडी और शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया. जाह्नवी को आखिरी बार बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म मिली में देखा गया था.