Pakistan news Maharaja Ranjit Singh: महाराजा रणजीत सिंह बरसी के मौके पर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ जत्था, 30 जून को होगी भारत वापसी
Jun 21, 2023, 14:19 PM IST
Pakistan news Maharaja Ranjit Singh: महाराजा रणजीत सिंह बरसी के मौके पर श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ जहां वो ननकाना साहिब नतमस्तक होंगे. श्रद्धालुओं का जत्था आज SGPC दफ्तर से रवाना हुआ और 30 जून को भारत वापसी होगी. ननकाना साहिब जाने के लिए 205 विजे मंजूर किये गए. इसी बीच संगतों का कहना है कि वो अपने आप को भागशाली समझ रहे हैं कि उन्हें गुरु घर के दर्शन करने का मौका मिला रहा है.