Accident video: भूतनाथ के पास हाईवे पर पलटी सामान से भरी जीप, चालक सहित 5 लोग घायल
Tue, 03 Dec 2024-12:13 pm,
Kullu Road Accident Video: हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय के साथ वाम तट से गुजरने वाले फोरलेन पर सामान लेकर जा रही एक जीप पलट गई. हादसे में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है. हादसा मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर देवधार के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, जीप में सवार गुजरात के लोग पतलीकूहल में दुकान लगाने जा रहे थे.