अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में हिमाचल का बहुत बड़ा योगदान - जे.पी. नड्डा
JP Nadda in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित 'अभिनंदन समारोह' को आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, भगवान राम विराजमान होंगे. हम सब राम ज्योति जलाएंगे. इसमें हिमाचल का भी बहुत बड़ा योगदान है. भाजपा ने 11 जून 1989 को पालमपुर की धरती पर राष्ट्रीय प्रस्ताव पारित कर कहा था कि राम की भूमि पर भव्य मंदिर बनना चाहिए और उसे हिंदुओं को सौंप देना चाहिए."