Jug Jugg Jeeyo फिल्म का `द पंजाबन` गाना हुआ रिलीज, जमकर थिरके वरुण और कियारा
May 29, 2022, 00:00 AM IST
Varun and Kiara Dance Video: जुग-जुग जियो फिल्म का नया गाना शनिवार को रिलीज किया है. इस गाने का नाम है द पंजाबन सॉन्ग (The Punjaabban Song Video). ऐसे में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं. ऐसे में अब ये दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने अपने गाने पर जमकर डांस किया है.