Vinesh Phogat: जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर महिलाओं को लेकर कही ये बात
Oct 08, 2024, 15:13 PM IST
Julana Assembly Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. वहीं, जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है. इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी. अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी-सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं. अभी कुछ साफ नहीं है, लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी. राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी.