Kalisthan Mandir Nahan Himachal Pradesh: ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर परिसर में हुई शिवलिंग व नंदी महाराज की मूर्ति स्थापना
Jul 01, 2023, 17:26 PM IST
Kalisthan Mandir Nahan Himachal Pradesh:ऐतिहासिक काली स्थान मंदिर परिसर में शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति स्थापना का कार्य पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी विशेष तौर पर पहुंचे. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मूर्ति स्थापना से पूर्व काली स्थान मंदिर परिसर में ही पूजा अनुष्ठान और हवन यज्ञ किया गया. हवन यज्ञ में शामिल होने के बाद विधायक अजय सोलंकी ने मां काली के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मीडिया को दिए बयान में विधायक ने कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से यह मूर्ति स्थापना का कार्य पूर्ण हो रहा है. उन्होंने मंदिर परिसर में हो रही शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों को बधाई दी.