बंगलूरू इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले पर सांसद कंगना रनौत ने कह दी ये बड़ी बात
Dec 12, 2024, 13:26 PM IST
Kangana Ranaut on Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड मामले पर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कहना है, मैं हैरान हूं. उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है... मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से प्रभावित है. करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी, निंदनीय है... फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण अन्य महिलाओं पर अत्याचार करने के लिए नहीं ले सकते. 99% विवाहों में पुरुषों की गलती होती है.