हिमाचली फोक और कलाकारों के नाम रही कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या, देखें
Oct 01, 2024, 14:52 PM IST
Kangra Carnival Video: कांगड़ा में उत्सव और उमंग के नए रंगों को बिखेरता कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली फोक और कलाकारों के नाम रही. राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. हिमाचली फोक से लबरेज कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोग पहाड़ी तरानों में झूमते नजर आए. साथ ही आगरा से आए सांस्कृतिक दल क्रेजी हूपर्स ने हनुमान चालीसा पर रामसेतु निर्माण का मंचन कर समा बांध दिया. स्टार नाइट में हिमाचली कलाकार सुनिल राणा, कुमार साहिल और पूनम भारद्वाज ने जहां दर्शकों को खूब नचाया.