Kangra Road Accident: धर्मशाला-नगरोटा मार्ग पर मझेटली के पास बस और कार में हुई टक्कर, एक की मौत
Dec 05, 2024, 15:00 PM IST
Road Accident Video: कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवा में बृहस्पतिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. राज्य राजमार्ग धर्मशाला-नगरोटा पर मझेटली के एक निजी बस व कार में टक्कर हो गई. इसके बाद कार बस के नीचे आ गई. प्राइवेट बस धर्मशाला से मनाली जा रही थी और अचानक ये हादसा हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की. घायलों को टीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया.