Kapurthala chori news: कपूरथला के इतिहासिक गुरद्वारा साहिब में चोरी, आधी रात को 40 हजार के करीब पैसों से भरी गोलक चुरा ले गए चोर
May 30, 2023, 18:42 PM IST
Kapurthala chori news: पंजाब के जिला कपूरथला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कपूरथला जिले के ढिलवां थाना अंतर्गत गांव संगोजला में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा टाहली साहिब पातशाही छठा संगोजला में चोरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया गया. गुरुद्वारा साहिब की प्रबंध समिति ने इस संबंध में और जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगे ताले को तोड़कर गोलक को चुरा लिया, जिसमें करीब 35 से 40 हजार की नकदी थी. इस घटना के बारे में तब पता चला जब सुबह गुरु घर में मत्था टेकने आए परिवार ने देखा कि गोलक चोरी हो गया है, तो उन्होंने तुरंत ग्रंथी सिंह को सूचित किया. चोरों ने गोलक को अंदर से सरोवर की तरफ लेजा कर पैसे चुरा लिए. ढिलवां थाने में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.