अपनी मंगेतर Drishya Achyara के साथ बांद्रा में लंच डेट पर स्पॉट हुए Karan Deol, पैपराजी से कही ये बात
May 11, 2023, 20:39 PM IST
सनी देओल के बेटे करण देओल और फिल्म निर्माता बिमल रॉय की पोती दृश्य शादी के बंधन में आचार्य बंधने जा रहे हैं. करण और दृश्य 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 16-18 जून के बीच दोनों की शादी हो सकती है. हाल ही में करण देओल को अपनी मंगेतर दृश्य आचार्य के साथ बांद्रा में लंच डेट पर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया, आप भी देखें..