Karan Johar spotted at airport: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Karan Johar, निर्माता के इस oversize outfit ने खींचा लोगों का ध्यान
Mar 30, 2023, 15:52 PM IST
Karan Johar spotted at airport: भारतीय फिल्म निर्माता करण जोहर, जिन्होंने कुछ कुछ होता है के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी, उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. करण जोहर को मुंबई एयरपोर्ट के आगमन पर ऑवरसाइज ब्राउन कोट पहने स्पॉट किया गया, जिसने लोगों का अधिक ध्यान खींचा, आप भी देखें..