Karan Kundrra: समंदर किनारे करण कुंद्रा ने GF तेजस्वी प्रकाश के साथ कुछ ऐसे मनाया जन्मदिन
Karan Kundrra Birthday Video: टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा 11 अक्टूबर 2023 को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने गोवा में गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ इस खास दिन को मनाया. दोनों ने केक कटिंग की, शैंपेन पिया, लजीज डिनर इंजॉय किया और रात में समंदर के किनारे क्वालिटी टाइम भी बिताया. जिसकी कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.