Karnal rice mill collapse: करनाल के तरावड़ी में गिरी राइस मिल की तीन मंजिला इमारत, 2 की मौत और कई लोगों की नीचे दबे होने की आशंका
Apr 18, 2023, 14:02 PM IST
Karnal rice mill collapse: करनाल के तरावड़ी से बड़ा हादसा सामने आया है. करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी। इस इमारत में करीब राइस मिल के 100 से ज्यादा से मजदूर सोते थे. हादसे में 2 लोगों की मौत की घटना सामने आई और कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका भी जिताई जा रही है. फायर ब्रिगेड, पुलिस , एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.