Katrina Kaif and Vicky Kaushaul spotted: एयरपोर्ट पर फैंस ने विक्की कौशल-कैटरीना कैफ को घेरा, लंबे समय बाद कपल साथ में आए नजर
Apr 15, 2023, 13:26 PM IST
Katrina Kaif and Vicky Kaushaul spotted: बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शुक्रवार देर रात ट्रिप से मुंबई वापिस लौटे और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलते हुए कपल के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. एक्ट्रेस को ग्रे टी-शर्ट, ब्लैक पैंट, डार्क सनग्लासेस और फेस मास्क पहने स्पॉट किया गया. विक्की कौशल को वाइट टी-शर्ट, ग्रे हुडी, काली पैंट और स्नीकर्स पहनकर एयरपोर्ट से बाहर निकले देखा गया. कैटरीना को आखिरी बार फिल्म फोन भूत में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ देखा गया था. दूसरी ओर, विक्की को आखिरी बार कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा नाम मेरा में देखा गया था. फिलहाल कपल को लंबे समय बाद एक साथ स्पॉट किया गया, एयरपोर्ट प फैंस के साथ पोज भी दिए, वीडियो देखें और जाने..