Chamba Landslide Video: लैंडस्लाइड होने से खज्जियार-डलहौजी मार्ग बंद, सड़क पर लगा लंबा जाम
Mar 31, 2024, 12:13 PM IST
Chamba Landslide Video: रविवार सुबह लक्कड़मंडी में कसरोड नाला के पास भूस्खलन होने से खज्जियार-डलहौजी मार्ग बंद हो गया. मार्ग बंद होने से सैलानियों की गाड़ियां भी बीच रास्ते में फंस गईं और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. हालांकि मार्ग बंद होने के बारे में लोक निर्माण विभाग को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक इस मार्ग को खोला नहीं गया है. डलहौजी और खज्जियार घूमने पहुंचे सैलानी भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.