Patiala Flood News: पंजाब में जल प्रलय के बीच खालसा ऐड कर रहा बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता, देखें ये खास वीडियो..
Jul 12, 2023, 00:06 AM IST
Patiala Flood News: पंजाब में बारिश का कहर लगातार जारी है जिस वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खालसा ऐड वालंटियर टीम्स ग्राउंड जीरो पर हैं. खालसा ऐड की टीमें पटियाला, रोपड़ और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को पानी और जलपान जैसी आपातकालीन वस्तुएं देकर सहायता कर रहें है, वीडियो देखें और जाने..