Khatron ke khiladi 13: KKK 13 की शूटिंग से पहले Archana Gautam ने बदला अपना लुक, पैपराजी ने कहा, `पीछे देखो पीछे`
May 11, 2023, 22:39 PM IST
Khatron ke khiladi 13: बिग बॉस सीजन 16 में अपना जलवा बिखेरने और नाम कमाने के बाद, अब बहुत जल्द चुलबुली अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखेंगी। रोहित शेट्टी के शो में बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्चना गौतम हिस्सा लेंगी. हाल ही में KKK13 की शूटिंग के लिए जाने से पहले उन्हें सैलून में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने आपने नया हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट किया। अर्चना ने पैपराजी से शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका जाने के लिए अपनी द्वारा की गई तैयारियों का जिक्र किया, आप भी देखें..