Sidharth Malhotra Kiara Advani: एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में दिखीं कियारा आडवाणी, कार में बैठते सिद्धार्थ ने दिया ये सरप्राइज
May 02, 2023, 11:52 AM IST
Sidharth Malhotra Kiara Advani: बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी को सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कियारा को नो-मेकअप लुक में वाइट ट्रैकसूट ऑउटफिट में देखा गया. सबसे खास बात कियारा को एयरपोर्ट पर पिक करने सिद्धार्थ कार में बैठे उनका इंतजार कर रहे थे. कियारा जैसे ही कार में बैठीं, तो कपल को गले मिलते हुए देखा गया. उनकी अगली फिल्म कियारा को बहुत जल्द कार्तिक आर्यन के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा में देखा जायेगा. फिलहाल, सोशल मीडिया पर ये कपल का ये प्यारा वीडियो छाया हुआ है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, आप भी देखें..