Fazilka News: खुले सीवरेज में जा गिरा गली में खेल रहा बच्चा, सामने आया CCTV वीडियो
Kid Fell in Sewerage at Abohar in Punjab's Fazilka CCTV Video News: पंजाब के फाज़िल्का जिले के अबोहर की जम्मू बस्ती से एक तस्वीर सामने आई है जहां गली में खेल रहे बच्चों में से एक बच्चा खुले सीवरेज में गिर जाता है. बच्चे के सीवेरज में गिरने के बाद पारिवारिक सदस्य मौके पर पहुंचे और उसको निकला. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि प्रशासन द्वारा इन सीवरेज को कवर क्यों नहीं किया गया.