Kili Paul Video: सोशल मीडिया पर फिर छाए किली पॉल, छठ पूजा का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
पूनम Nov 22, 2023, 09:13 AM IST Kili Paul Video: सोशल मीडिया की इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अपने टैलेंट से अलग पहचान बना चुके हैं. इनमें किली पॉल का भी नाम शामिल है जो अपने डांस और लिप सिंक से सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं. इनके वीडियोज खूब वायरल भी होते हैं. हाल ही में किली पॉल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों छठ पूजा के गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं.