अपने ट्रेडिशनल लुक से Suit-Boot में नजर आए Kili Paul, बॉलीवुड गाने पर किया धमाकेदार डांस
Mar 07, 2023, 14:57 PM IST
सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेडिशनल लुक से हटकर सूट पहन बॉलीवुड गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर गजब डांस करतेहुए का वीडियो शेयर किया। किली पॉल का नया अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है,आप भी देखें..