Kili Paul Video: `शरारा-शरारा` गीत पर किलि पॉल ने अपनी बहन के साथ किया डांस, लोगों से मिल रहा प्यार
Kili Paul Dance Video on Bollywood song Sharara Sharara: तंज़ानिया के किलि पॉल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और हमेशा सोशल मीडिया पर अपने डांस और लिपसिंक की वीडिओज़ शेयर करती रहती हैं. इस दौरान उनका एक वीडिओ सामने आया है जिसमें किलि पॉल को अपनी बहन के साथ 'शरारा-शरारा' गीत पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.