Kili Paul video: ट्रेडिशनल कपड़े पहन किली पॉल ने गाया अर्जित सिंह का गाना `Phir Aur Kya Chahiye`, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल
Jun 01, 2023, 00:00 AM IST
Kili Paul video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस सिंगर अर्जित सिंह के गाने 'फिर और क्या चाहिए' जो कि सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी जरा हटके जरा बचके का है, उस पर लिप-सिंक करते नजर आ रहें है. फैंस को किली का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, आप भी देखें..