Kili Paul new video: सूट-बूट पहन किली पॉल बने B praak, Akshay Kumar के गाने Kya Loge Tum को दिया अपना स्टाइल
May 24, 2023, 12:43 PM IST
Kili Paul new video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस सिंगर बी प्राक के नए गाने 'क्या लोगे तुम' पर लिप-सिंक करते हुए का वीडियो शेयर किया जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, आप भी देखें ..