Kili Paul viral video: किली पॉल का बॉलीवुड तड़का, बहन नीमा पॉल के साथ `Kon Disa Mein` गाने पर बनाया प्यारा वीडियो
Apr 21, 2023, 23:26 PM IST
Kili Paul viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड गाने 'Kon Disa Mein' जो वर्षा सिंह धनोआ द्वारा फीमेल वर्शन में गाया गया है, उसपर पर लिप-सिंक करते हुए अपनी बहन नीमा के वीडियो शेयर किया, जो की फैंस को काफी पसंद आ रहा है, आप भी देखें..