Kili Paul बने खेसारी लाल यादव, भोजपुरी गाना `ठीक है` को दिया अपना अंदाज
Feb 20, 2023, 16:39 PM IST
सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किल्ली पॉल और नीमा पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेसारी लाल यादव के फेमस भोजपुरी गाने 'ठीक है' को अपने अंदाज में लिप-सिंक करते हुए अपनी बहन नीमा पॉल संग वीडियो सांझा किया है, आप भी देखें..