Kili paul viral video: किली पॉल ने गाया पंजाबी गाना `obsessed`, Vicky Kaushal का भी खींचा ध्यान
May 27, 2023, 18:26 PM IST
Kili paul viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन नीमा पॉल के साथ पंजाबी गाने 'obsessed' पर लिप-सिंक करते हुए इंस्टा रील बनाई, जो फैंस को खूब पसंद आ रही है, आप भी देखें ..