Kili Paul Video: जुबिन नौटियाल के गाने पर किली पॉल ने लगाया अपना तड़का, वीडियो हो रहा वायरल
Jul 01, 2023, 23:13 PM IST
Kili Paul Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किली पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. किली पॉल की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. किली अपनी अनोखी मस्ती भरी वीडियो के साथ फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में किली ने बहन नीमा के साथ जुबिन नौटियाल के गाने 'पहली बारिश में पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो पोस्ट किया, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, आप भी देखें..