King Cobra का ये डरावना आकार और वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Feb 28, 2023, 18:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक किंग कोबरा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कोबरा अपने शरीर को ऊपर उठाते और फन फैलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में कोबरा का आकार देख लोग हैरान रह गए है और कमेंट्स में तरह तरह के नाम से सांप को डिस्क्रिइब करना शुरू कर दिया. इस वीडियो को आईएफएस अफ़सर Susanta Nanda ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, आप भी देखें..