Video: किन्नौर के निगुलसरी NH पर सफर करना खतरे से खाली नहीं, हो रहे लैडस्लाइड
Aug 31, 2024, 17:00 PM IST
Kinnaur: किन्नौर प्रवेश द्वार के समीप निगुलसरी नेशनल हाईवे स्लाइडिंग पॉइंट बनता जा रहा है. लगातार भूक्षरण और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे को उक्त स्थान पर क्रॉस करना खतरे से खाली नहीं. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरी काम हो तो ही यहां से से सफर करें. नेशनल हाईवे अथॉरिटी रामपुर डिवीजन के अधिकारियों ने बताया, हालात को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास हो रहा है.